Tuesday, November 6, 2012

मौका है, जल्द जुड़वा लें वोटर लिस्ट में नाम

Nov 04, 05:11 pm
जाप्र., लखीसराय : युवा जो 18 साल की उम्र के हो गए हैं उनके लिए अच्छा मौका है, जल्द ही अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। युवा व महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष अभियान चला रखा है। इसके लिए सभी बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है। जिले की मतदाता सूची में पुरूष मतदाता के मुकाबले महिला मतदाताओं के घटते लिंग अनुपात के मद्देनजर आयोग ने प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं व युवतियों को प्रोत्साहित कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का निर्देश दे रखा है। इस दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से आदेश तो जारी किया गया लेकिन जागरूकता की कमी एवं प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण युवाओं में नाम जोड़ने के प्रति कोई रूझान देखने को नहीं मिल रहा है। बीएलओ भी अपनी जिम्मेदारी की कागजी खानापूरी कर रहे हैं। हालांकि उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन ने बताया कि जिले में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जोर युवा और महिला मतदाताओं पर है। उधर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को वैसे वोटरों के बीच फार्म का वितरण करने का निर्देश दिया था जिनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। लेकिन इस दिशा में न तो विभाग गंभीर हुआ न प्राचार्य। आयोग के आदेशानुसार 10 नवंबर तक ही नाम जोड़ने, संशोधित करने, काटने आदि के लिए फार्म लिए जाएंगे। जिले में अबतक 94 प्रतिशत मतदाताओं का फोटो आच्छादन हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार अबतक 2,032 लोगों के नाम जोड़ने के लिए फार्म छह, 1,129 लोगों के नाम हटाने के लिए फार्म सात एवं 1,007 लोगों ने नाम शुद्ध करने के लिए फार्म आठ भरा है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या पांच लाख 82 हजार 714 है जिसमें 3 लाख 15 हजार 760 पुरूष तथा 2 लाख 66 हजार 954 महिला मतदाता हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन के अनुसार जिले में 1,000 पुरूष मतदाता के मुकाबले मात्र 845 महिला मतदाता हैं। महिला मतदाताओं का यह औसत राज्य औसत से भी काफी कम है।
Jagran

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर प्रशासन हुआ सख्त

Nov 05, 05:09 pm
जाप्र., लखीसराय : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की धीमी रफ्तार को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने चानन एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड में जब विशेष पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की तो पाया कि बीडीओ से लेकर बीएलओ तक उदासीन बने हैं। कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में डीसीएलआर श्री सिंह ने चानन के बीडीओ सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। चानन प्रखंड की समीक्षा में पाया कि प्रखंड अंतर्गत 71 मतदान केंद्र हैं। प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 61,818 में 5,203 मतदाता का फोटो मतदाता सूची में नहीं है। फोटो आच्छादन के लिए प्रतिदिन 146 फोटो लिया जाना था लेकिन अबतक कुल मात्र 570 फोटो प्राप्त हुए। इस कारण बीडीओ से स्पष्टीकरण पृच्छा है। समीक्षा में डीसीएलआर श्री सिंह ने बूथ नंबर 217 के बीएलओ शिव ज्योति कुमार, बूथ नंबर 239 बीएलओ अविनाश कुमार, बूथ 269 बीएलओ कंचनवाला, बूथ नंबर 273 बीएलओ मुकेश कुमार के कार्यो की समीक्षा की तथा शत-प्रतिशत मतदाता का फोटो प्राप्त करने का निर्देश दिया। जांच क्रम में अभिलेखों का संधारण सही तरीके से नहीं रहने पर डीसीएलआर ने बीडीओ को प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्राप्त प्रपत्रों का अलग-अलग अभिलेख संधारित करने का निर्देश दिया। सूर्यगढ़ा प्रखंड की समीक्षा में पाया कि कुल 1,68,641 मतदाता में 8,560 मतदाता ऐसे हैं जिनका फोटो नहीं है। पूर्व आदेश के बावजूद बीएलओ की सुस्ती के कारण अबतक मात्र 1,012 फोटो प्राप्त हुआ जो काफी निराशाजनक है। डीसीएलआर ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जहां 100 से अधिक मतदाताओं का फोटो प्राप्त करना है वहां स्वयं कैमरा के साथ भ्रमण करें एवं फोटोग्राफी करें। डीसीएलआर ने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने वाले बूथ संख्या 33, 36, 40, 41, 42, 43, 44, 51, 61, 175 एवं 202 के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें से कुछ बीएलओ द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को डीसीएलआर ने खारिज करते हुए बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट मांगा है।
Jagran

Tuesday, September 11, 2012

पहाड़ों व जंगलों में मिली बुद्ध की निशानी

लखीसराय : राज्य सरकार के शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित काशी प्रसाद जायसवाल शोध संस्थान बिहार पटना के सहायक निदेशक अनिल कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय शोध अन्वेषक की टीम ने शनिवार को जिले के धार्मिक, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों का जायजा लिया। जिला प्रशासन की ओर से वरीय उप समाहर्ता देवेन्द्र कुमार एवं डीपीआरओ प्रमोद कुमार की निगरानी में शोध संस्थान पटना से आए सहायक निदेशक अनिल कुमार के साथ सहायक निदेशक संजीव कुमार सिन्हा, अन्वेषक मानस रंजन मनवंश एवं कमलेश कुमार सबसे पहले सिंगारपुर गांव गए जहां खुदाई में मिले प्राचीन शिवलिंग व विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति की जांच की तथा उसकी फोटोग्राफी की। शोध अन्वेषक की टीम ग्रामीणों के साथ बिछवे पहाड़ी पर अंकित बौद्ध लिपि, प्रतिमा एवं सुरंग सहित खुदाई में मिले पत्थरों व ईट का अवलोकन किया तथा डिजीटल सेटेलाइट मशीन से पुरातात्विक महत्वों की जांच की। जांच टीम बिछवे पहाड़ी के उपर खुदाई में निकले कई पुराने ईट को अपने साथ लेते गई। इसके बाद शोध टीम लय, रामसीर एवं उरैन गांव जाकर बौद्ध काल के अवशेषों, शिलापट एवं अन्य कई महत्वपूर्ण स्थलों पर जाकर उसकी जांच कर कैमरे में तस्वीर कैद किया। सहायक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि जिले के जगदंबा मंदिर बड़हिया, अशोकधाम मंदिर, बिछवे पहाड़, उरैन आदि स्थलों पर ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं ज्योग्राफीकल जांच की गई। इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के कला संस्कृति, विरासत समिति पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। शोध टीम के साथ स्थानीय शोधकर्ता अनिल सिंह, अमरपुर पंचायत के मुखिया गंगा प्रसाद, सरपंच रमाधार सिंह, पूर्व मुखिया विजय शंकर सिंह, लायंस क्लब के सचिव सीताराम सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन सिंह, पूर्व प्रमुख सुजीत कुमार, मुखिया पंकज कुमार आदि कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
Source:- Jagran

सोलर लाइट : कागजों पर रौशन हुआ गांव

जाप्र., लखीसराय : विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने तथा उसका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार पहल व प्रयास कर रही है लेकिन सरकारी राशि को अपनी आमदनी का जरिया समझने तथा कागजों पर कार्य दिखलाकर राशि की निकासी कर लेने का खेल जिले में अब भी जारी है। बड़हिया प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार ने टाल क्षेत्र के पाली पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी रामरूप सिंह दो अलग-अलग आवेदन देकर क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने एवं चापाकल निर्माण के नाम पर राशि की बंदरबांट पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्रमुख ने अपने शिकायत में कहा है कि विधायक मद वित्तीय वर्ष 2011-12 की राशि से जो चापाकल गाड़ा जा रहा है उसमें घटिया पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रमुख ने पीएचईडी मंत्री एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को भी संबंधित आवेदन दिया है। टाल क्षेत्र के पाली पंचायत में वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2010-11 में बीआरजीएफ योजना के तहत योजना संख्या 02, 10 एवं 11 में सोलर लाइट लगाने के नाम पर राशि की लूट का आरोप लगाया गया है। जबकि योजना संख्या 6/10-11 जगतानंद प्रसाद के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सोलर लाइट के नाम पर 57 हजार की राशि निकासी की गई जबकि सामुदायिक भवन के नाम पर एक ईट भी नहीं लगी है। जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है।
Source:- Jagran

Tuesday, July 24, 2012

बौद्ध सर्किट में शामिल होगा लखीसराय

Jul 20, 06:37 pm
लखीसराय: अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अब लखीसराय जिला भी बौद्ध सर्किट से जुड़ जाएगा। गौतम बुद्ध ने यहां तीन वर्षो तक प्रवास किया था। इन दौरान के चिन्हित प्रवास स्थलों को अब पर्यटन स्थल बनाने की सरकारी पहल शुरू कर दी गई है।
विधान पार्षद के 170वें सत्र में विधान पार्षद बासुदेव सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के आलोक में पर्यटन विभाग के उप सचिव हासिम खां ने पत्रांक 2017, 27 जून 2012 द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेज गौतम बुद्ध के प्रवास वाले स्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है। गौतम बुद्ध ने जिले में लय की पहाड़ी, शिवडीह, पूनाडीह, वेणुवन व वृंदावन की पहाड़ियों पर तीन वर्षो तक अलग-अलग समय पर प्रवास किया था। जिसकी स्मृति चिन्ह, छोटी-छोटी मूर्तियां व पहाड़ी पर तपस्या स्थल के अवशेष आज भी मौजूद हैं। ऐसे चिन्हित स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए अपने मंतव्य के साथ डीएम को शीघ्र सूचना देने को कहा गया है। इसके तहत स्थल के नाम, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पुरातात्विक महत्व, पर्यटकों की संख्या, आवागमन की सुविधाएं, भूमि की उपलब्धता, पर्यटकों की सुविधाओं के विकास तथा स्थल के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता व उसपर अनुमानित प्राक्कलित राशि का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
विदित हो कि पाली साहित्य के जाने-माने विद्वान नासिक (महाराष्ट्र) जिले के इग्गतपुरी स्थित विपस्यना शोध संस्थान के निदेशक डॉ. अंगराज चौधरी ने भी अपने कई ग्रंथों में इस क्षेत्र से भगवान बुद्ध के विशेष लगाव का जिक्र किया है। भगवान बुद्ध ने वकुल यक्ष से प्रभावित उरैन क्षेत्र में आकर अपने उपदेश से वकुल यक्ष को शिष्य बनाकर लोगों को उसकी प्रताड़ना से मुक्ति दिलाई थी। इस दौरान सिंघौल, लय, पवई, उरैन, वृंदावन, रजौना चौकी, शिवडीह, पूनाडीह, वेणुवन, बेलथुआ, पोखरामा, अरमा, सहूर, सिंगारपुर, नंदपुर, बुधौली बनकर आदि स्थानों का भ्रमण कर गौतम बुद्ध ने लोगों को उपदेश एवं दीक्षा प्रदान किया था। क्षेत्र में आज भी भगवान बुद्ध व बौद्ध धर्म से जुड़े अवशेष क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिखरे पड़े हैं। लय गांव में स्तूप के तोड़े गए पिलर के टुकड़े, बेलथुआ गांव स्थित तालाब किनारे भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण की शिलालेख युक्त मूर्ति एवं एक चतुर्मुख शिवलिंग मौजूद है। पोखरामा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान बुद्ध से संबंधित दर्जनों मूर्तियां और उरैन पहाड़ी पर बौद्ध मठ स्तूप के अवशेष आज भी मिले हैं।
Source:- Jagran

Tuesday, July 3, 2012

लखीसराय १8वा स्थापना दिवस -3 जुलाई २०१२

लखीसराय १8वा स्थापना दिवस -3 जुलाई २०१२

 
स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम

- प्रगति मार्च - सुबह 5:30 बजे - केआरके मैदान से समाहरणालय।

- वृक्षारोपण - सुबह 8:30 बजे - गांधी मैदान परिसर में।

- साइकिल रेस - सुबह 9:00 बजे - अधिकारियों का 100 मीटर।

- साइकिल रेस - 9:30 बजे - छात्र-छात्राओं का 100 मीटर।

- वाद-विवाद व पेंटिंग - सुबह 10 बजे - डीआरडीए सभागार।

- सेमिनार - सुबह 11 बजे - डीआरडीए सभागार।

- कबड्डी बालक/बालिका - 3 बजे - गांधी मैदान।

- वालीबाल (बालिका) - 4:30 बजे - गांधी मैदान।

- ताइक्वांडों - 4:00 बजे - गांधी मैदान।

- स्मारिका का विमोचन - 6:00 बजे - केआरके मैदान।

- पुरस्कार वितरण - 6:30 बजे - केआरके मैदान।

- सांस्कृतिक कार्यक्रम - 7:00 बजे - केआरके मैदान।

Tuesday, June 26, 2012

कृष्णदेव सिंह उर्फ झूना दा का निधन

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष का निधन
Jun 16, 08:00 pm

पिपरिया (लखीसराय), संसू. : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत अंतर्गत मानो ग्रामवासी व पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद सिंह उर्फ झूना दा (76) का निधन शुक्रवार की देर रात में हो गया। वे छह माह से बीमारी से पीड़ित थे। इनके निधन की खबर सुनते ही भाजपा व जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी। उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय विधायक प्रेम रंजन पटेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता व वयोवृद्ध प्रसिद्ध नारायण सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, जिला परिषद सदस्य कर्मी देवी, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र सिंह, शशि भूषण प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, मोहन सिंह, सूर्यगढ़ा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, भाजपा के सुधांशु प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, कैलाशपति शर्मा, श्याम सुंदर प्रसाद सिन्हा ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया। उक्त लोगों ने कहा कि इनके निधन से पार्टी को भारी क्षति पहुंची है। इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। इनके पार्थिव शरीर को श्री गोविंद उच्च विद्यालय परिसर में लाया गया। जहां प्रभारी गणेश प्रसाद सिंह सहित शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनका दाह संस्कार शनिवार को मरांची गंगा घाट पर किया गया। उनके एक मात्र पुत्र संजय कुमार ने मुखाग्नि दी।
फील्ड मार्शल के नाम से प्रसिद्ध थे झूना दा
Jun 23, 06:35 pm

लखीसराय, जाप्र. : फील्ड मार्शल, मुखिया जी, जेपी आंदोलन का अप्रतिम योद्धा, क्रांति का अग्रदूत आदि कई उपनामों से जिले में चर्चित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्यगढ़ा के मानो निवासी कृष्णदेव सिंह उर्फ झूना दा आजीवन दल के प्रति समर्पित रहे। जुझारूपन प्रवृति एवं जमीनी तौर पर दल के लिए कार्य करने के लिए प्रदेश स्तर स्तर पर उनकी एक अलग पहचान बनी। यही कारण है कि 15 जून को उनके निधन होने पर भाजपा सहित क्षेत्र के आम लोग काफी मर्माहत हुए। 26 जून 12 को ब्रहमभोज सह प्रीतिभोज पर पार्टी के कई वरीय नेताओं सह मंत्रीगण उनके श्राद्धकर्म में भाग लेकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने उनके पैतृक गांव मानो आ रहे हैं। उनके पुत्र संजय सिंह सहित शोकाकुल परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए शोक से उबरने की क्षेत्रीय लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

Tuesday, June 12, 2012

निरक्षर नहीं है लखीसराय नगर परिषद का कोई पार्षद

Jun 10, 06:47 pm
लखीसराय, जाप्र. : नगरपालिका चुनाव में कई वार्डो से भले ही कुछ दबंग व बाहुबली जीत कर आए लेकिन वोटरों के लिए राहत की बात यह है कि उसका कोई भी जनप्रतिनिधि निरक्षर नहीं है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता साक्षर तो है ही। ऐसे में शहर की जनता के हित में कोई भी फैसला लेने के पहले जरूरी दस्तावेज को वे पढ़ लिख सकेंगे। नगर परिषद लखीसराय के चुनाव के बाद वार्ड पार्षदों का चुनाव आयोग के पास संपूर्ण ब्योरा भेज दिया गया है। इसमें एक बिंदु शैक्षणिक योग्यता का भी है। रिपोर्ट के अनुसार नगर परिषद लखीसराय के निर्वाचित सभापति शशि देवी पांडेय साक्षर महिला है तो उप सभापति अरविंद पासवान भी साक्षर हैं। जबकि नगर पंचायत बड़हिया में निर्वाचित अध्यक्ष बसंती देवी मैट्रिक पास है तो उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह इंटर पास है। हालांकि बड़हिया में वार्ड नंबर एक से नन्हकी देवी एकमात्र निरक्षर पार्षद हैं। नगर परिषद लखीसराय के 33 निर्वाचित पार्षदों में 15 पार्षद साक्षर, 10 मैट्रिक पास, 6 इंटर पास है। जबकि वार्ड नंबर छह से निर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सबसे अधिक एमएससी पढ़े हुए हैं तो दूसरे स्थान पर वार्ड नंबर 27 से पार्षद बालकृष्ण वर्मा बी.ए. पास हैं। वार्ड पार्षद देवकी देवी, जोगी ठाकुर, शशि देवी पांडेय, सोनी देवी, पुतुल देवी, कमली देवी, जानकी देवी, प्रमिला देवी, रंजीत राम, नीलम देवी, अरविंद पासवान, साधना देवी, मथुरा प्रसाद, रेणु देवी एवं रेखा देवी साक्षर पार्षद है। विदित हो कि नगर परिषद एवं नगर पंचायत में बड़ी संख्या में महिला पार्षद जीतकर आई हैं और कुल मिलाकर नगर सरकार की कमान आधी आबादी के हाथों में ही है। 
Source:- Jagran

Friday, June 1, 2012

आईए नदी बचाने का आज लें संकल्प.

May 29, 07:21 pm
लखीसराय, जागरण कार्यालय : नदी प्रकृति का ऐसा उपहार है जिसका और कोई दूसरा विकल्प जलश्रोत के मामले में नहीं हो सकता है। धार्मिक दृष्टिकोण की महत्ता से अलग हटकर भी देखें तो नदी कई मायने में विकास का भी द्योतक है। फिर भी आज नदियां क्यों हमसे दूर चली जा रही है? आज संकल्प लेने की जरूरत है हर नागरिकों को, ताकि यदि एक आदमी खड़ा होता है इस अभियान को लेकर तो एक फौज खड़ी हो सकती है नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए। बस थोड़ी सी यदि जागरूकता आ जाए तो गांव और शहर क्या घर-घर से निकलेंगे लोग नदी को बचाने के लिए। लखीसराय जिले में गंगा सबसे बड़ी नदी है। इसके बाद हरूहर फिर किऊल नदी की बारी आती है। सूर्यगढ़ा के कुछ क्षेत्र में गरखे नदी है। दुर्दशा की बात करें तो सबकी हालत एक जैसी है। अब हमें अभियान के तहत यह सोचना होगा कि आखिर कैसे ये नदियों सुरक्षित और संरक्षित रह पाएगी। आखिर क्यों नहीं इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम समाज के अंदर शुरू करें और नुक्कड़ सभा कर लोगों को प्रेरित करें कि खुद से नदियों की देखभाल कर उसकी गंदगी को दूर करें हम। सच में यदि एक आदमी के शुरू करने से यदि यह समाज की आवाज बन जाती है तो वह दिन दूर नहीं जब इस जिले की नदियां भी प्रदूषण मुक्त होगी। और जब नदी स्वच्छ होगी तो मानव, पशु, जलचर भी स्वस्थ होंगे फिर एक ऊर्जावान समाज उस नदी पर नाज करेगा जिसके लिए उसने अपनी आवाज उठाई।
Source:- Jagran

Tuesday, May 15, 2012

अशोकधाम मंदिर राष्ट्रीय सूची में शामिल

लखीसराय, जाप्र. : जिले का प्रसिद्ध श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम का नाम भारत के गौरवशाली मंदिरों की श्रेणी में अंकित कर लिया गया है। छह मई को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय मंदिर संचालन समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि विहिप के जिलामंत्री डा. सुरेन्द्र कुमार ने दिल्ली से लौटने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोजित सम्मेलन में मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण, मंदिरों के दर्शन पर टिकट, हिन्दू मंदिरों के आय को गैर हिन्दुओं पर व्यय करना आदि मुद्दों का विरोध किया गया। आगामी 17, 18 एवं 19 अगस्त 2012 को अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार से एकमात्र इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम के प्रतिनिधि के रूप में डा. सुरेन्द्र भाग लेंगे।
Source:- Jagran

Monday, April 23, 2012

दर्जनों गांव पेयजल संकट की चपेट में

गांवों में पेयजल की किल्लत
कजरा (लखीसराय), संसू. : बढ़ती गर्मी व पछुआ हवा के थपेड़ों से कजरा के दर्जनों गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसमें खासकर उरैन, चंपानगर, धबोखर, मंझियावा, आजाद नगर मुसहरी, नवकाडीह, खैरा, श्री किशुन कोड़ासी सरीखे गांवों में पेयजल के साथ पशुपालकों को पानी की किल्लत परेशान कर रही है। उक्त गांवों के लगभग सभी तालाबों की तलों में दरारें पड़ गई हैं तथा कुआं और चापाकलों की स्थिति खराब है। हालांकि बुधौली बनकर, अलीनगर, श्री किशुन तथा मदनपुर पंचायत में पीएचईडी की जलापूर्ति योजना का कार्य चल रहा है। लेकिन मंद चल रहे निर्माण से इस गर्मी में इस योजना का लाभ शायद ही मिल सके। पिछले साल गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा टैंकरों से उक्त गांवों में जलापूर्ति की गई थी लेकिन भीषण गर्मी व पेयजल संकट के बावजूद जिला प्रशासन लोगों की इस गंभीर होती समस्या की नोटिस नहीं ले रहा है। 
Source:- Jagran

Sunday, April 1, 2012

लखीसराय जिले में शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट

लखीसराय, जाप्र. : स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता के कारण जिले में नवजात मृत्यु दर में काफी कमी आयी है। वित्तीय वर्ष 10-11 में जहां 13,287 जन्म लेने वाले बच्चे में से 495 की मौत हुई वहीं वर्ष 11-12 में जनवरी माह तक 15,166 जन्म लेने वाले बच्चों में से 222 की ही मौत हुई। इससे जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग नवजात की मृत्यु दर कम करने में सफल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिलाओं के गर्भ धारण के तीसरे माह से ही स्वास्थ्य विभाग जच्चा एवं बच्चा की सुरक्षा के प्रयास में जुट जाता है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर समय-समय पर उसकी जांच कर जरूरत के मुताबिक दवा, आयरन एवं टेटनस से बचाव को लेकर इंजेक्शन आदि दिया जाता है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 11-12 के जनवरी माह तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18,629 एवं वर्ष 10-11 में 20,444 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।
महिलाओं के प्रसव पूर्व हुई जांच
वर्ष 11-12 में 7,351 महिलाओं के गर्भधारण के तीसरे माह में जांच हुई। जबकि 10,046 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व तीन से चार बार जांच हुई। वहीं वर्ष 10-11 में 11,079 महिलाओं के गर्भधारण के तीसरे माह में एवं 7,865 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व तीन-चार बार जांच हुई।
गर्भवती महिलाओं में पायी गई बीमारी
वर्ष 11-12 में 702 महिलाओं में निम्न रक्तचाप एवं 604 महिलाओं में खून की कमी पाया गया। वहीं वर्ष 10-11 के जनवरी माह तक 271 महिलाओं में निम्न रक्तचाप एवं 538 महिलाओं में खून की कमी पाया गया।
आयरन व टेटनस की मिली दवा
वर्ष 11-12 में 9,840 गर्भवती महिलाओं 17,711 महिलाओं को टीटी 1, 17,239 महिलाओं को टीटी 2 (टेटनस) का इंजेक्शन दिया गया। वर्ष 2010-11 में 9,840 महिलाओं को आयरन की दवा, 20,073 महिलाओं को टीटी 1 एवं 17,913 महिलाओं को टीटी 2 (टेटनस) का इंजेक्शन दिया गया।
घर पर प्रसव होने पर भी इलाज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 11-12 के जनवरी माह तक 5,240 महिलाओं का घर पर प्रसव होने के बाद घर जाकर इलाज किया गया। वहीं वर्ष 2010-11 में 3,622 महिलाओं का घर पर प्रसव होने के बाद घर जाकर इलाज किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 के पूर्व शिशु मृत्यु दर रोकने की कागजी खानापूर्ति की जाती थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
सिविल सर्जन डा. सकलदीप चौधरी की मानें तो स्वास्थ्य विभाग शिशु मृत्यु दर रोकने के प्रति काफी सतर्क है। गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने के बाद नर्सो द्वारा समय-समय पर जांच कर जरूरत के मुताबिक दवा दी जाती है।
Source :- Jagran

Saturday, March 31, 2012

सहस्त्र चंडी यज्ञ अब 16 से

लखीसराय, जाप्र. : पुरानी बाजार में गुरुवार को श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मंडप के निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण यज्ञ की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब यज्ञ 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, विपिन सिंह, दिवाकर सिंह, श्याम किशोर साव, मनोज सिंह एवं पंडित शैलेश त्रिपाठी मौजूद थे। पहले यह यज्ञ 12 अप्रैल से शुरू होना था।

Tuesday, February 7, 2012

कमाल ने बनाया क्रिकेट का सबसे छोटा बल्ला

लखीसराय, जाप्र. : दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर कुछ कर दिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है लखीसराय के 32 वर्षीय युवा वैज्ञानिक मो. कमालउद्दीन। वैज्ञानिक सूझ बूझ वाला कमाल ने अपने नाम के अनुरूप एक नहीं 29 आविष्कारों का सफल प्रयोग कर कमाल दिखाया है। पेशे से मोटर मैकेनिक मो. कमाल की तमन्ना है कि उसे आर्थिक मदद व प्रोत्साहन मिले तो अपने आविष्कार से मुकाम पा सके। उसने 120 मिली ग्राम वजन, 32 मिली मीटर लंबाई तथा मात्र 4.17 मिली मीटर चौड़ाई वाला दुनिया का सबसे छोटा क्रिकेट का बल्ला तैयार करने का दावा किया है। कमाल द्वारा तैयार इस छोटे से बल्ला को बिहार सरकार के तत्कालीन खेलमंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा भारत सरकार के खेल मंत्रालय को अध्ययन के लिए भेजा गया। मंत्री जी ने गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की पहल का भरोसा भी दिलाया था मगर समय के साथ सबकुछ एक सपना बन गया।
अबतक किए गए प्रमुख आविष्कार
- पानी से लघु रेल इंजन का परिचालन।
- जल उर्जा द्वारा पंप का संचालन।
- नींबू व नारंगी के छिलके पर शोध कर तैयार किया तेल।
- एलपीजी से चलने वाला लाइट युक्त तापयंत्र।
- सस्ता डिस्पोजल रेजर का निर्माण।
- गतिमान सवारी गाड़ी में बिना अतिरिक्त उर्जा के विद्युत उर्जा का उत्पादन।
- लौ अवरोधक चाय बनाने का बर्तन।
- 120 मिली ग्राम का क्रिकेट बल्ला।
कई राष्ट्रीय प्रदर्शनी में ले चुका भाग
- नवंबर 2010 में मोतिहारी में राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद द्वारा आयोजित वर्कशाप में लगाया प्रदर्शनी।
- 22 से 24 मार्च 2011 को पटना में बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित प्रदर्शनी।
- 2011 दिसंबर में अनुग्रह नारायण सिंह संस्थान पटना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण संस्थान परिषद हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लगाई प्रदर्शनी।
पूर्व राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल तक लगाई गुहार
युवा वैज्ञानिक कमाल अपनी नई खोज के साथ उसे एक पहचान दिलाने तथा आर्थिक मदद की आस लिए पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पत्राचार किया तथा दिल्ली तक गया। जिसमें राष्ट्रपति भवन एवं उर्जा श्रोत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कमाल को पूरा सहयोग करने तथा सभी आविष्कारों को नेशनल रिसर्च सेंटर भारत सरकार को भेजे जाने की बात कही गई। इसके बाद न कोई पत्र आया न कोई पहल। कमाल कहता है कि वह अपनी खोज के साथ 2004 में राज्यपाल एम. रामा जोईस, पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, पूर्व खेल मंत्री जनार्दन सिग्रीवाल सहित कई नेताओं व अधिकारियों से मिला लेकिन कमाल को न उसके आविष्कार की पहचान मिली न आर्थिक मदद। 
Source:- Jagran

Sunday, January 22, 2012

Patna Marathon 2012

 The state of Bihar is rising again to show its real potential and re-assert the status as “heart, mind & soul” of India. Patna Marathon seeks to announce this to the world and show case the unlimited opportunities in this great historical place. The marathon would unleash a human energy that will send potent vibrations to the entire world about the arrival of Bihar and Biharis on unlimited growth path. It will invite all to become stakeholders in the making of history in Bihar.

Mascot Of Patna Marathon

Full Marathon - 42 KM
Pragati Daur - 10 KM
Centenary Run - 05 KM
Dream/Blind Run - 2.5 Km


Pls Register Yourself Online through Patna Marathon Website:-
http://patnamarathon.com/




FaceBook Page of Patna Marathon
http://www.facebook.com/patnamarathon