Tuesday, September 11, 2012

सोलर लाइट : कागजों पर रौशन हुआ गांव

जाप्र., लखीसराय : विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने तथा उसका लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार पहल व प्रयास कर रही है लेकिन सरकारी राशि को अपनी आमदनी का जरिया समझने तथा कागजों पर कार्य दिखलाकर राशि की निकासी कर लेने का खेल जिले में अब भी जारी है। बड़हिया प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार ने टाल क्षेत्र के पाली पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी रामरूप सिंह दो अलग-अलग आवेदन देकर क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने एवं चापाकल निर्माण के नाम पर राशि की बंदरबांट पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्रमुख ने अपने शिकायत में कहा है कि विधायक मद वित्तीय वर्ष 2011-12 की राशि से जो चापाकल गाड़ा जा रहा है उसमें घटिया पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रमुख ने पीएचईडी मंत्री एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री को भी संबंधित आवेदन दिया है। टाल क्षेत्र के पाली पंचायत में वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2010-11 में बीआरजीएफ योजना के तहत योजना संख्या 02, 10 एवं 11 में सोलर लाइट लगाने के नाम पर राशि की लूट का आरोप लगाया गया है। जबकि योजना संख्या 6/10-11 जगतानंद प्रसाद के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं सोलर लाइट के नाम पर 57 हजार की राशि निकासी की गई जबकि सामुदायिक भवन के नाम पर एक ईट भी नहीं लगी है। जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है।
Source:- Jagran

No comments: