Friday, May 6, 2011

शाम ढ़लते ही मयखाने में बदल जाता शहर


लखीसराय, जाप्र. : शाम ढलते ही इन दिनों शहर पूरी तरह मयखाने में तब्दील हो जाता है। हर चौक चौराहे मुख्य बाजार से लेकर विद्यापीठ चौक तक दर्जनों शराब की दुकानों के अलावा होटलों में पीने पिलाने का दौर चलता रहता है जिसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है। दिनभर की उमस भरी गर्मी एवं भाग दौड़ के बाद थकान दूर करने के लिए लोग मयखाने में बैठकी लगाना शुरू कर देते हैं। स्थिति यह है कि शहर के इकलौते सड़क पर शराब के शौकीन अपने चार एवं दो पहिये वाहनों का अवैध पार्किंग कर जाम की समस्या पैदा कर रहें हैं। जिस कारण आम पब्लिक परेशान रहती है। खासकर लखीसराय रेलवे पुल से आगे और केआरके हाईस्कूल के पास शाम ढलते ही जाम लग जाती है। इसका मूल कारण शराब पीने वाले अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर वाइन सेंटर एवं होटलों में चिकेन, तंदुरी के साथ वीयर व व्हिसकी की चुस्की लेने में व्यस्त रहते हैं। सोमवार की रात भी स्टेशन मोड़ से लेकर केआरके हाईस्कूल तक भीषण जाम का कारण सड़क पर सुरा शौकीनों द्वारा वाहन खड़ा किया गया था। जिसके कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। करीब घंटे भर बाद नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कबैया ओपी अध्यक्ष नीलांबर झा एवं पीएसआई मिथलेश चौधरी ने सुरा शौकीनों के वाहनों पर लाठियां चटका कर तथा काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिलाया जा सका। विद्यापीठ चौक, बाजार समिति के पास भी शाम ढलते ही पियक्कड़ों की भीड़ जमने लगती है। बताया जाता है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की भी मौन सहमति प्राप्त है।