Friday, July 2, 2010

स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की रहेगी धूम

Jul 02, 01:35 am

लखीसराय। आगामी तीन जुलाई को जिला स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक मनाने को लेकर गुरुवार को अपर समाहर्ता ने डीएम कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिये दिये गए टास्क को सफलता पूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक की जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि तीन जुलाई को जिला का 16 वां स्थापना दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रात: साढ़े छह बजे केआरके उच्च विद्यालय मैदान से समाहरणालय तक एक प्रगति मार्च निकालेगा जिसमें जिले भर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आंगबाड़ी सेविका समेत आम लोग शामिल होगे इसके बाद डीआरडीए सभागार में सुबह नौ बजे बाल कार्यक्रम, 11 बजे सेमिनार दो बजे से चार बजे तक गांधी मैदान में ताइक्वांडो एवं फुटबाल मैच का आयोजन किया जायेगा। तथा शाम छह बजे नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित होंगे। कार्यक्रम में शामिल सभी सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में एडीएम ने सभी कार्यक्रम के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता मो. तारिक इकबाल, देवेंद्र कुमार, डीईओ कृष्ण कुमार शर्मा, डीएसई राम सागर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी गिरीश चंद्र पांडेय, गोपनीय शाखा के सतीश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थेi

No comments: