गांवों में पेयजल की किल्लत |
कजरा (लखीसराय), संसू. : बढ़ती गर्मी व पछुआ हवा के थपेड़ों से कजरा के
दर्जनों गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसमें खासकर
उरैन, चंपानगर, धबोखर, मंझियावा, आजाद नगर मुसहरी, नवकाडीह, खैरा, श्री
किशुन कोड़ासी सरीखे गांवों में पेयजल के साथ पशुपालकों को पानी की किल्लत
परेशान कर रही है। उक्त गांवों के लगभग सभी तालाबों की तलों में दरारें पड़
गई हैं तथा कुआं और चापाकलों की स्थिति खराब है। हालांकि बुधौली बनकर,
अलीनगर, श्री किशुन तथा मदनपुर पंचायत में पीएचईडी की जलापूर्ति योजना का
कार्य चल रहा है। लेकिन मंद चल रहे निर्माण से इस गर्मी में इस योजना का
लाभ शायद ही मिल सके। पिछले साल गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा
टैंकरों से उक्त गांवों में जलापूर्ति की गई थी लेकिन भीषण गर्मी व पेयजल
संकट के बावजूद जिला प्रशासन लोगों की इस गंभीर होती समस्या की नोटिस नहीं
ले रहा है।
Source:- Jagran
No comments:
Post a Comment