Nov 04, 05:11 pm
जाप्र., लखीसराय : युवा जो 18 साल की उम्र के हो गए हैं उनके लिए
अच्छा मौका है, जल्द ही अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। युवा व महिला
मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष अभियान चला
रखा है। इसके लिए सभी बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ने का
निर्देश दिया गया है। जिले की मतदाता सूची में पुरूष मतदाता के मुकाबले
महिला मतदाताओं के घटते लिंग अनुपात के मद्देनजर आयोग ने प्लस टू विद्यालय
एवं महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं व युवतियों को
प्रोत्साहित कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का निर्देश दे रखा है। इस दिशा
में जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से आदेश तो जारी किया गया लेकिन जागरूकता
की कमी एवं प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण युवाओं में नाम जोड़ने के
प्रति कोई रूझान देखने को नहीं मिल रहा है। बीएलओ भी अपनी जिम्मेदारी की
कागजी खानापूरी कर रहे हैं। हालांकि उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन
ने बताया कि जिले में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण
कार्यक्रम का जोर युवा और महिला मतदाताओं पर है। उधर अनुमंडल पदाधिकारी
विनय कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं
उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को वैसे वोटरों के बीच फार्म का
वितरण करने का निर्देश दिया था जिनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है।
लेकिन इस दिशा में न तो विभाग गंभीर हुआ न प्राचार्य। आयोग के आदेशानुसार
10 नवंबर तक ही नाम जोड़ने, संशोधित करने, काटने आदि के लिए फार्म लिए
जाएंगे। जिले में अबतक 94 प्रतिशत मतदाताओं का फोटो आच्छादन हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार अबतक 2,032 लोगों के नाम जोड़ने के लिए फार्म छह, 1,129
लोगों के नाम हटाने के लिए फार्म सात एवं 1,007 लोगों ने नाम शुद्ध करने के
लिए फार्म आठ भरा है। रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या
पांच लाख 82 हजार 714 है जिसमें 3 लाख 15 हजार 760 पुरूष तथा 2 लाख 66 हजार
954 महिला मतदाता हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन के अनुसार
जिले में 1,000 पुरूष मतदाता के मुकाबले मात्र 845 महिला मतदाता हैं। महिला
मतदाताओं का यह औसत राज्य औसत से भी काफी कम है।
Jagran
Jagran
No comments:
Post a Comment