लखीसराय, बिहार बदलता बिहार, बिहारी कहलाना गर्व की बात, बिहार हमारी जन्मभूमि बिहार हमारी कर्मभूमि, बिहार दिवस मनाना है नया बिहार बनाना है आदि नारों की जयघोष के साथ बुधवार को तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह शुरू हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत विकास दौड़ से हुई। केआरके मैदान से जिलाधिकारी हृदय नारायण झा की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिक पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे। विकास दौड़ में शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह एवं रामानंद राय बिहार की गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं स्थापना के 99 वर्ष पूरा होने पर नारे लगा रह थे। गांधी मैदान में विकास दौड़ के समापन के मौके पर डीएम श्री झा ने कहा कि गौतम बुद्ध, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरूषों की कर्मभूमि बिहार आज प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है जो गौरव की बात है। उन्होंने राज्य व जिले के विकास में आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए इस ऐतिहासिक दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। विकास दौड़ में भारत स्काउट के छात्र-छात्रा महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, केआरके उच्च विद्यालय, दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं विकास दौड़ में शामिल थे।
Wednesday, March 23, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Its really great to have such kind of festival in Bihar and looking forward for great celebration from next time.
Manas Ranjan
(A proud Bihari)
Post a Comment