लखीसराय। सावन महीने के अंतिम सोमवार पर सोमवार को अशोक धाम स्थित श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले शंकर एवं माता पार्वती पर जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन के अनुसार पचास हजार से भी अधिक भक्तों ने अंतिम सोमवारी के दिन भोलेनाथ का दर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये महिला एवं पुरूष पुलिस बल के अलावा भारत स्काउट एवं गाइड लगे हुए थे। सिमरिया स्थित गंगा तट समेत जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पैदल चल कर जलाभिषेक किया। सूर्यगढ़ा, जाप्र. के अनुसार : सावन के अंतिम सोमवार को मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ बाबा गौरी शंकर धाम, बूढ़ा नाथ मंदिर, साकेत धाम ठाकुरबाड़ी, सलेमपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी, पुरानी बाजार स्थित शिवालय आदि में स्थापित शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। मेदनीचौकी, संसू. के अनुसार : सावन के अंतिम सोमवार पर मेदनी चौकी क्षेत्र स्थित शिवालयों में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर ऋषि, झपानी, किरणपुर, खावा चंद्रटोला, मेदनीचौकी, अमरपुर, देवघड़ा, रसूलपुर स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही युवक युवतियों की भीड़ लगी रही। पीरी बाजार, संसू. के अनुसार : क्षेत्र के बसौनी, अभयपुर, लोशघानी, घोसैठ आदि गांवों में सावन की अंतिम सोमवारी की धूम रही। शिवालयों में हर तरफ हर हर महादेव का जयघोष होते रहा।
Source:- Jagran
No comments:
Post a Comment