बड़हिया प्रखंड के गंगासराय पंचायत अंतर्गत लोहरा गांव निवासी विनय प्रकाश शर्मा उर्फ 'रिंकू' ने अपने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेईई एडवांस 2013 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उसे 1299वां रैंक मिला है। इससे परिवार एवं आस पड़ोस में खुशी का लहर फैल गई है। विनय के पिता हरेराम सिंह किसान हैं जबकि माता उषा देवी सरकारी सेवा में नर्स हैं। विनय प्रकाश ने बताया कि वह कोटा में रहकर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करता था। नित्य 12 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद नतीजा सामने आया है। उसकी पढ़ाई में हमेशा माता-पिता एवं चाचा मनीष, रजनीश, राजीव कुमार तथा पड़ोस के लोग भी सहयोग करते थे। उसने कहा कि इस कारण उसका उत्साह बढ़ते चल गया। विनय ने पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग में 34वां रैंक तथा बीआईटीएस पिलानी में 450 में 333 अंक लाया है। विनय की तमन्ना है विदेश में पढ़ाई करके भारत में रहकर अपने देश की सेवा करूं। Jagran
Sunday, June 23, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)