Saturday, November 27, 2010
क्षेत्र में नहीं दिखते लेटर बाक्स
(लखीसराय) संसू. : सूचना तंत्र के इस युग में ईमेल, कुरियर तथा मोबाइल एसएमएस सेवा ने अपना एक अलग स्थान बना लिया है। यही कारण है कि लोग अब चिट्टी लिखना भी भूल गए हैं। प्रखंड क्षेत्र में इस कारण लेटर बाक्स भी नहीं दिखता है। इसके पीछे डाक विभाग की उदासीनता भी मानी जा सकती है। चानन प्रखंड जैसे सुदूर जंगली व देहाती क्षेत्रों में ऐसे कोई स्थान नहीं है कि जहां आम लोग पत्र डाल सके। यूं तो प्रखंड के कई गांवों में डाकघर खुले हैं और पोस्ट मैन बहाल भी है वहां लेटर बाक्स दीवार की शोभा बढ़ा रहे हैं। उसमें पत्र डाला नहीं जाता है। मोबाइल के माध्यम से बातचीत व एसएमएस से हर कोई अब आसान तरीके से सस्ते दर से सीधा बातचीत कर ले रहे हैं
Labels:
Apurvgourav,
article,
Bihar,
INDIA,
lakhisarai,
Post office
Subscribe to:
Posts (Atom)